भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारे शहर में / प्रेमचन्द गांधी

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:51, 26 जुलाई 2009 का अवतरण (तुम्हारे शहर में @ प्रेमचन्द गांधी का नाम बदलकर तुम्हारे शहर में / प्रेमचन्द गांधी कर दिया गया है)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जब भी इस शहर में दाखिल होता हूँ
तुम्हारी याद आती है
वो तुम्हारा मोरपंखी नीला सूट
आँखों के आगे आसमान की तरह छा जाता है

वो दिन अब भी याद आते हैं
जब तुम्हारी मुस्कान में
चाँद का अक्स चमकता था
और हमारी बातों में परिन्दों का गान सुनाई देता था

वो तुम्हारा हरा कढ़ाईदार सूट
एक सरसब्ज बागीचा था
जो तुम्हारी देह-धरा को अलौकिक बनाता था

जब तुम झिड़कती थीं मुझे
मैं बच्चा हो जाता था
और तुम्हारी नाराज़गी पर
बुजुर्ग बनना पड़ता था मुझे

वो दिन अब नहीं लौटेंगे मम्मो
लेकिन मैं हूँ कि
बार-बार लौट आता हूँ इस शहर में
पता नहीं अब हम कभी मिलें न मिलें
पता नहीं इस विशाल शहर के किस कोने-अन्तरे में
तुम सम्भाल रही होंगी अपना घर
और एक मैं हूँ कि
हर फुरसत में सड़कों पर
खोजता फिरता हूँ
वही मोरपंखी नीला और हरा कढ़ाईदार सूट 