भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बारिश में करुणानिधान / सू शि
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:49, 31 मार्च 2011 का अवतरण
|
रेशम के कीड़े
अब हैं तैयार
गेहूँ अधपीला
पहाड़ पर
मूसलाधार बारिश
किसान
जोतते नहीं हैं खेत
न औरतें चुनतीं शहतूत
श्वेत वेशभूषा में
शान से बैठे हैं
सभागार में
ऊँचाई पर
अमरावतार।
मूल चीनी भाषा से अनुवाद : त्रिनेत्र जोशी