भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बच्चे / मुकेश मानस
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:10, 6 जून 2010 का अवतरण
जो मर्ज़ी के मालिक होते हैं
और मन के सच्चे
भले होते हैं वे बच्चे
भली होती हैं
उनकी छोटी-छोटी ख्वाहिशें
छोटे-छोटे सपने
भली होती हैं
छोटी सी ख्वाहिश को
पूरा करने की
उनकी बड़ी-सी जिद्द
अपनी ख्वाहिशों की खातिर
कुछ कर गुजरते हैं जो बच्चे
भले होते हैं वो बच्चे
रचनाकाल:1995