भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बारिश / विजय कुमार पंत

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:48, 31 मार्च 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{KKGlobal}}

बारिश की बूंदें लाती है
नव जीवन नव रंग सलोना
हरे-भरे उपवन संग नाचें
शीतल मंद पवन, मन कोना
बारिश की बूंदें लाती है
नव जीवन नव रंग सलोना...

उड़कर सोंधी महक धरा से
भावः अलंकृत कर देती है
झूम घटाएँ रिमझिम रिमझिम
हर मन झंकृत कर देती है
फिर फिर जिद फुहार करती है
आओ भीगें साथ चलो ना....

बारिश की बूंदें लाती है
नव जीवन नव रंग सलोना...

तृप्त धरा का कण कण ऐसे
प्रेम सुधा बरसी हो जैसे
अद्भुत एक अलौकिक बंधन
है ये, छूटे भी तो कैसे
हर्षित हर नव अंकुर करता
सफल हुआ उसका माँ होना

बारिश की बूंदें लाती है
नव जीवन नव रंग सलोना....

देखो मेघ लिए जल अपना
तृण तृण को देते है जीवन
देख ख़ुशी औरों के मुख पर
खुश होता है उनका भी मन
जीवन वो जो औरों का है
अपना ही होना क्या होना

बारिश की बूंदें लाती है
नव जीवन नव रंग सलोना
हरे-भरे उपवन संग नाचें
शीतल मंद पवन, मन कोना