भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समर्पित खड़ा है / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:24, 18 अक्टूबर 2010 का अवतरण ("समर्पित खड़ा है / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
समर्पित खड़ा है
म्यूजियम में
आदमी का
दशावतारी चिंतन,
वर्तमान की
पथराई देह में,
अतीत को पूरा जिए।
बाहर
नाचती है
नटिन,
पेट में छुरी भोंके,
चकित तमाशबीनों से
पैसा माँगती,
पेट पालने के लिए
लालायित।
पास ही खड़ी
फगुआई है
फूल-फूल हुई
बोगनबेलिया
अनवगत चिंतन से-
नटिन से अनभिज्ञ,
मुझे अपनाए।
रचनाकाल: २८-०२- १९८०
नालन्दा के म्यूजियम में पहुँचकर