भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ब्याही-अनब्याही / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:01, 7 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
ब्याही
फिर भी अनब्याही है,
पति ने नहीं छुआ;
काम न आई मान-मनौती,
कोई एक दुआ;
आँखे भर-भर
झर-झर मेघ हुआ,
देही नेह विदेह हुआ,
रचनाकाल: ०७-०५-१९७६