भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं दुःख ये भार होता, न ये इंतज़ार होता / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:01, 21 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


नहीं दुःख ये भार होता, न ये इंतज़ार होता
कभी ज़िन्दगी मुझे भी तेरा ऐतबार होता

कोई मुझसे आके पूछे तेरे प्यार की कसक को
कोई तीर ऐसा होता, मेरे दिल के पार होता!

तेरा प्यार मिल भी जाए, तेरा रूप मिल न पाता
जो हज़ार बार मिलते, यही इंतज़ार होता

मेरी शायरी नहीं यह मेरे दिल का आइना है
कभी खुद को इसमें पाकर उन्हें मुझसे प्यार होता!

नहीं उनको अब है भाती, ये महक गुलाब की भी
वही धूल में पड़ा है जो गले का हार होता