भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी होठों पे दिल की बेबसी लाई नहीं जाती / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:35, 11 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=हर सुबह एक ताज़ा गुलाब / …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

{KKGlobal}}


कभी होठों पे दिल की बेबसी लाई नहीं जाती
कुछ ऐसी बात है जो कहके बतलायी नहीं जाती

न यों मुंह फेरकर सो जा, मेरी तकदीर के मालिक!
कहानी ज़िन्दगी की फिर से दुहरायी नहीं जाती

वे सुर कुछ और ही हैं जिनसे यह नग्मा निकलता है
ये वो धुन है जो हर एक साज़ पर गायी नहीं जाती

हमारा दिल तो कहता है, उन्हें भी प्यार है हमसे
तड़प उसकी भले ही हमको दिखलायी नहीं जाती

नहीं जाती, गुलाब! उन शोख आँखों की महक दिल से
हमारे आईने से अब वो परछाईं नहीं जाती