भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो जीवन में दुख की घटा बन गयी है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:02, 25 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जो जीवन में दुख की घटा बन गयी है
वही काव्य में प्रेरणा बन गयी है

शुरू में तो दो-चार थे सुननेवाले
मगर बढ़ते-बढ़ते सभा बन गयी है

नज़र खोई-खोई, कदम लड़खड़ाये
तुम्हारी भी यह क्या दशा बन गयी है!

कहाँ मीर-ग़ालिब की गज़लें, कहाँ मैं!
बनाने से थोड़ी हवा बन गयी है

गुलाब! अब पँखुरियों की रंगत कहाँ वह
भले रूह तुमसे सिवा बन गयी है