भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार में पहले तो इनकार से डर लगता है / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:06, 29 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव }} {{KKCatGhazal}} <poem> प्यार में पहल...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यार में पहले तो इनकार से डर लगता है
और फिर वादा-शिकन यार से डर लगता है

साथ तो हैं मेरे लिपटा रहे हैं दामन से
फूल ये कैसे कहे खार से डर लगता है

तुम में और हम में हमेशा से ये ही फर्क रहा
जीत से हम को तुम्हें हार से डर लगता है

हर तरफ बिखरी हुई खून से लथपथ खबरें
अब हमें सुब्ह के अखबार से डर लगता है

नाखुदा से कोई उम्मीद नहीं है बाक़ी
अब हमें वाकई मंझधार से डर लगता है

जीत के ख्वाब से बहलाते रहे हैं दिल को
हाँ हकीकत में हमें हार से डर लगता है