भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खटखटाता नहीं कोई / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:43, 28 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश मे...' के साथ नया पन्ना बनाया)
खटखटाता नहीं कोई
जो खुले रहते हैं सदा
उन दरवाज़ों को
गुज़रते रहते हैं लोग
उन में से हो कर।
एक हलकी-सी थपकी
कभी चाह सकता है कोई
जिस के लिए पर
होन पड़ेगा बन्द उस को
खो देता है खुद को
दरवाज़ा रास्ता हो कर।
(1990)