Last modified on 29 अप्रैल 2008, at 21:51

शमशेर की कविता / दिविक रमेश

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:51, 29 अप्रैल 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश |संग्रह=खुली आँखों में आकाश / दिविक रमेश }} छ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छूइये

मगर हौले से

कि यह कविता

शमशेर की है।


और यह जो

एक-आध पाँखुरी

बिखरी

सी
पड़ी
है
न?


इसे भी

न हिलाना।


बहुत मुमकिन है

किसी मूड में

शमशेर ने ही

इसे ऎसे रक्खा हो।


दरअसल

शरीर र्में जैसे

हर चीज़ अपनी जगह है

शमशेर की कविता है।


देखो

शब्द समझ

कहीं पाँव न रख देना

अभी गीली है

जैसे आंगन

माँ ने माटी से

अभी-अभी लीपा है

शमशेर की कविता है।