भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कमाल की औरतें २८ / शैलजा पाठक
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:02, 20 दिसम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलजा पाठक |अनुवादक= |संग्रह=मैं ए...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
खिड़कियों के पर्दे बंद करोगे
देह को परत दर परत खोलोगे
अपने हक की भाषा बोलोगे
मेरी घुटी सांसों की खाली प्रार्थना
जमीन पर चप्पल सी औंधी रहेगी
तुम मसलते से निकल जाओगे
उभरे जख्मों से टीसेगा दर्द
मैं पट्टियां बांध रखूंगी
तुम थक कर आओगे
तुम परेशान हो जाओगे
खाली बोतलों में सुकून की घूँट ना मिली तो
मैं पट्टियां खोल दूंगी
तुम जख्मों पर नमक से लिपट जाओगे
खिड़कियों के पर्दों पर आह सी सलवटें और मैं...।