भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संपादन परिधानों का / महेश सन्तोषी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:27, 4 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश सन्तोषी |अनुवादक= |संग्रह=आख...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिर्फ प्यार की जिन्दगी ही गुजरी तुम्हारे साथ
बाकी ज़िन्दगी नहीं,
फूलों से रिश्ते ही आते हैं, उम्र भर याद
सारी ज़िन्दगी नहीं!

एक दिन जब हमने ओस, आग,
धूप, चाँदनी, पराग को एक साथ छुआ,
उस दिन हमें लगा जैसे हमारा प्यार से पहला परिचय हुआ,
जब हमारी बाहों में सिमटे से लगे, सवेरे, दोपहरियाँ, शाम,
प्यार की परिधियांे में एक-एक कर खोने लगे,
वर्जनाओं से भरे समय के आयाम,
हमने साँसों में बाँट भी लिया, साँसों से बाँध भी लिया,
वह अपरिमित सुख, जो हमें हमारे संचित प्यार ने दिया।

मन के कई कोनों में बिखरी भी रही,
बहतीभी रही, बरसों कोई वासन्ती बयार,
एक स्थायी सावन ही था वो
जिसकी फुहारें हमें भिगोती रहीं बार-बार,
जो प्राणों में स्थापित ही होकर रह गयी।
ऐसी एक बहार का नाम थे तुम,
उम्र के पतझरों में
निर्झर से भरी-भरी उम्र की शाम थे तुम,
सिर्फ प्यार की ज़िन्दगी ही गुजरी तुम्हारे साथ्
बाकी ज़िन्दगी नहीं
फूलों से रिश्ते ही आते हैं उम्र भर याद
सारी ज़िन्दगी नहीं!