भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नया कलैण्डर / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:50, 23 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGee...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पापा, नए साल पर लाना,
बढ़िया-सा
एक नया कलैण्डर !
बैठक में जो टँगा हुआ है
हुआ कलैण्डर बहुत पुराना,
उस पर मैंने कभी लिखा था
कालू-भालू वाला गाना ।
मम्मी ने भी लिखा उसी पर
शायद राशन का हिसाब है,
इसीलिए बिगड़ा-बिगड़ा-सा
जैसे डब्बू की क़िताब है !
नया कलैण्डर लाना जिस पर
फूल बने हो
सुन्दर-सुन्दर !
फूलों पर उड़ती हो तितली
उसे पकडऩे डब्बू भागा,
आसमान में नया उजाला
सूरज भी हो जागा-जागा ।
ऐसा नया कलैण्डर जिसमें
गाना गाए मुनमुन दीदी,
सुनकर के पेड़ों पर बैठी,
चिड़िया चहके चीं-चीं, चीं-चीं !
नई सुबह आएगी पापा
उस नन्हीं
चिडिय़ा-सी फुर-फुर !