भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लाल / शिशु पाल सिंह 'शिशु'
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:33, 13 जून 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिशु पाल सिंह 'शिशु' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जननि! तेरी गोदी के लाल, विविध कौशल दिखलाते हैं,
इन्कलाबी शक्लों को नये-नये जामे पहनाते हैं।
कभी राणा बनकर पच्चीस साल-शूलों से घिरते है,
बचाने को निज गौरव—मानसिंह से बन–बन फिरते हैं।
कभी कायर विराग को शस्त्र दिला, रण-नौका खेते हैं,
माण्डले की कारा से कर्म-योग की किरणें देते हैं।
कभी लक्ष्मीबाई के लिखे, पृष्ठ दुहराते झाँसी के,
वतन के बनते सच्चे भगत, पहनकर फन्दे फाँसी के.
कभी जलयानों से भी कूद, वीर सागर पर बहते हैं,
मृत्यु की लहरों पर तैर कर, अडिग निज प्रण पर रहते है।
कभी धार्मिक-वेदी के भेद मिटाने में मिट जाते हैं,
गोलियाँ सीने पर ले तीन अनमिले हृदय मिलाते हैं।