भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस बेहिसी के दौर में बस प्यार की तलाश है / मृदुला झा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:40, 27 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुला झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेनूर जिन्दगी को भी फनकार की तलाश है।

जब वक्त था माँ.बाप का भूले थे हम निज धर्म कोए
क्यों अपने बच्चों में हमें आधार की तलाश है।

बेटा सदा आगे बढ़े कोशिश सदा करते रहेए
फिर बेटियों में क्यों हमें अधिकार की तलाश है।

दुख दर्द में समाज से मुँह मोड़ हम बढ़ते गएए
क्यों आज अपने दुख में यूँ सहकार की तलाश है।

जीते सदा दुश्मन से हम प्रयास ऐसा हो ष्मृदुलश्ए
क्यों आज देश में हमें जयकार की तलाश है।