भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आ ही जाती है / फ़िराक़ गोरखपुरी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:08, 24 सितम्बर 2012 का अवतरण (' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़िराक़ गोरखपुरी |संग्रह= }} [[Category:ग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
आ ही जाती है मगर फिर भी मेरे दर्द की याद.
गरचे है तर्के-मोहब्बत१ में भी आराम बहुत.
और भी काम है दुनियाँ में ग़में-उल्फत को.
उसकी याद अच्छी नहीं ऐ दिले-नाकाम बहुत.
ये भी साक़ी बस इक अंदाजे-सियहमस्ती थी.
कर चुके तौबा बहुत,तोड़ चुके जाम बहुत.
१.प्रेम का त्याग