Last modified on 5 नवम्बर 2008, at 20:49

कविता की ओर / वेणु गोपाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:49, 5 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वेणु गोपाल |संग्रह=चट्टानों का जलगीत / वेणु गोप...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कविता इन्तज़ार कर रही है

हमारी वाटर-बोतल में
बावड़ी के मीठे, ताज़े, साफ़ पानी-सा
वक़्त है। जिसे

हम उस पहाड़ से मांग कर लाए हैं
जो
हमारी
इकलौती तट-शोभा है।

हम
वाटर-बोतल से एक घूँट भरते हैं
और
अपने-अपने जिस्मों को
एक-दूसरे की आँखों से देखते हैं।
फुसफुसाते हैं-- 'कविता
इन्तज़ार कर सकती है।'

रात दोपहर में विलय हो रही है
ज़िस्म
हमारे भीतर
सुबह की लाली हो रहे हैं।

हम
तेज़-तेज़ चलने लगते हैं
उस ओर

जिस ओर
कविता हमारा इंतज़ार कर रही है।

रचनाकाल : 20 मई 1975