भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीच में समन्दर / वेणु गोपाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:08, 6 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वेणु गोपाल |संग्रह=चट्टानों का जलगीत / वेणु गोप...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शाम का इस क़दर दौर-दौरा है
कि सुबह भी
शाम बने बग़ैर
मेरे
आसमान में
नहीं आती।

शाम :

जब
मैं अपने ही ज़िस्म में
दुबक जाता हूँ
और
रंग बदलते
रंगारंग आसमान को देखता हूँ।

बीच में समंदर होता है।

और
उसकी पछाड़ खाती लहरों में
तुम्हारी
गुहार।

मैं सुनकर भी नहीं सुनता।

समंदर के उस पार
तुम होती हो

और सुबह होती है।
 

रचनाकाल : 15 मई 1975