भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुलाक़ात / हैरॉल्ड पिंटर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:52, 8 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हैरॉल्ड पिंटर |संग्रह= }} <Poem> यह रात का मृत समय है ...)
यह रात का मृत समय है
बहुत पुराने मृत देखते हैं उस तरफ़
जहाँ से आ रहे हैं
नये मृत उनकी तरफ़
धड़कन की हल्की आवाज़ होती है
जब मृत गले मिलते हैं
उनसे जो बहुत समय से मृत हैं
और उन नये मृतों से
जो आ रहे हैं उनकी तरफ़
वे रोते हैं और चूमते हैं
जब वे मिलते हैं फिर से
पहली और आख़िरी बार
अनुवादक: अनिल एकलव्य