भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गोलमहल / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


गोल महल में
भारी बदबू,
सीलन औ' अवसाद;
धुप से
टूट गया संवाद।
 
कुर्सीजीवी कीट
बोझ से
धरती दबा रहे हैं;
मोटी एक किताब,
उसी के
पन्ने चबा रहे हैं;
 
दरवाज़े हैं बंद
झरोखों तक
मलबे की ढेरी;
 
दिवा रात्रि का आवर्तन है
चमगादड़ की फेरी;
 
इसको दफ़न करें मिटटी में
बन जाने दें -
खाद !