भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन तुझे समर्पित किया / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:28, 19 सितम्बर 2007 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जीवन तुझे समर्पित किया

जो कुछ-भी लाया था तेरे चरणों पर धर दिया


पग-पग पर फूलों का डेरा

घेरे था रंगों का घेरा

पर मैं तो केवल बस तेरा-

तेरा होकर जिया


सिर पर बोझ लिये भी दुर्वह

मैं चलता ही आया अहरह

मिला गरल भी तुझसे तो वह

अमृत मान कर पिया


जग ने रत्नकोष है लूटा

मिला तँबूरा मुझको टूटा

उस पर ही, जब भी स्वर फूटा

मैंने कुछ गा लिया


जीवन तुझे समर्पित किया

जो कुछ भी लाया था तेरे चरणों पर धर दिया