भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवस-ए-दिल / अली सरदार जाफ़री
Kavita Kosh से
चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:46, 26 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अली सरदार जाफ़री }} <poem> '''हवस-ए-दिल''' ‘हवस को है निश...)
हवस-ए-दिल
‘हवस को है निशाते-कार क्या-क्या’
-गा़लिब
हवस-ए-दिल है कि रक़्से-महो-साल और अभी
लुत्फ़े-माशूक़ः-ए-ख़ुर्शीदे-जमाल और अभी
दर अभी बन्द न हो शौक़ के मयखा़ने का
जामे-जम<ref>ईरान के एक वैभवशाली शासक का प्याला</ref> और अभी जामे-सिफ़ाल<ref>मिट्टी का प्याला</ref> और अभी
इक ग़ज़ल और किसी दुश्मने-जाँ की ख़ातिर
वही आतशकदः-ए-हिज्रो-विसाल और अभी
बस निखरने ही को है दर्द के शो’ले का जमाल
चश्मे-मज़्लूम में थोडा़-सा जलाल और अभी
शब्दार्थ
<references/>