Last modified on 26 दिसम्बर 2009, at 11:00

अंधेरा और रोशनी-4 / गिरिराज किराडू

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:00, 26 दिसम्बर 2009 का अवतरण (अंधेरा और रोशनी-4 /गिरिराज किराडू का नाम बदलकर अंधेरा और रोशनी-4 / गिरिराज किराडू कर दिया गया है)

पृथ्वी ने देखा सूरज पर अंधेरा है
पृथ्वी ने देखा चांद पर अंधेरा है
और वह इस तरह रोने लगी जैसे रोने लगी थी साथ काम करने वाली वह लड़की
जिसके अपमान में नहीं, रोने में तुम्हारी छवि नही,तुम्हार रोना झाँकता हुआ
पाकर इस्तीफ़ा दे दिया था मैंने ।