भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साँचा:KKRekhankitRachnaakaar

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:51, 24 दिसम्बर 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
Leave-48x48.png  रेखांकित रचनाकार
Ahmed faraz.jpg

अहमद फ़राज़ (१४ जनवरी १९३१- २५ अगस्त २००८), असली नाम सैयद अहमद शाह, का जन्म पाकिस्तान के नौशेरां शहर में हुआ था। वे आधुनिक उर्दू के सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों में गिने जाते हैं। उन्होंने पेशावर यूनिवर्सिटी में फ़ारसी और उर्दू विषय का अध्ययन किया था। बाद में वे वहीं प्राध्यापक भी हो गए थे। अहमद फ़राज़ ने रेडियो पाकिस्तान में नौकरी की और फिर अध्यापन से भी जुड़े। वे १९७६ में पाकिस्तान एकेडमी ऑफ लेटर्स के डायरेक्टर जनरल और फिर उसी एकेडमी के चेयरमैन भी बने। २००४ में पाकिस्तान सरकार ने उन्हें हिलाल-ए-इम्तियाज़ पुरस्कार से अलंकृत किया। वे अपने समय के गालिब कहलाए।