भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फर्क़ / केशव
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:11, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव |संग्रह=|संग्रह=धरती होने का सुख / केशव }} <poem> ...)
स्त्री
प्यार देती है
माँगती नहीं
वह शायद जानती है
माँगने से प्यार होता है छोटा
और उसकी खूबसूरती
नष्ट होती है
देने से प्यार
होता है पल्लवित
और उम्र अनन्त
पुरुष
न प्यार माँगता है
न देने में रखता है यकीन
वह शायद मानता है
माँगने में निहित है हेठी
देने से खर्च होता
दुनियादारी के लिए सुरक्षित
प्यार का भंडार।