भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर / मुकेश मानस
Kavita Kosh से
Mukeshmanas (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:26, 4 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna}} <poem> फिर फिर कोई निराशा पनप रही है मेरे भीतर फिर कोई धुआं …)
फिर
फिर कोई निराशा
पनप रही है मेरे भीतर
फिर कोई धुआं
भर रहा है मेरे सीने में
फिर कोई धूल
मेरी आंखें दुखा रही है
फिर कोई हताशा
मुझको रुला रही है
चमको-चमको
खूब तेज चमको
मेरी प्रेरणा के सितारो
मुझको इस निराशा से उबारो
1989