भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सच्ची चौकीदारी / दीनदयाल शर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:49, 24 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनदयाल शर्मा }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> मेरा प्यारा कुत्ता क…)
मेरा प्यारा कुत्ता कालू ।
बालों से लगता है भालू ।।
प्यार करे तो पूँछ हिलाए ।
पैरों में लमलेट हो जाए ।।
दिन में सोता रहता हरदम ।
पूरी रात न लेता है दम ।।
खड़के से चौकस हो जाए ।
इधर-उधर नजरें दौड़ाए ।।
चोरों पर यह पड़ता भारी ।
सच्ची सजग करे चौकीदारी ।।