भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मत पूछिए क्यों / शेरजंग गर्ग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:46, 5 सितम्बर 2010 का अवतरण
मत पूछिए क्यों पाँव में रफ़्तार नहीं है
यह कारवँए मंज़िल का तलबगार नहीं है
जेबों में नहीं, सिर्फ गरेबान में झाँको
यह दर्द का दरबार है बाज़ार नहीं है
सुर्खी में छपी है, पढ़ो मीनार की हालत
फुटपाथ की हालत से सरोकार नहीं है
जो आदमी की साफ़ सही शक्ल दिखा दे
वो आईना माहौल को दरकार नहीं है
सब हैं तमाशबीन, लगाए हैं दूरबीन
घर फूँकने को एक भी तैयार नहीं है