रात फिर आंधी आई
घर भर गया सारा
कोना-कोना अट गया धूल से।
बच्चों की मां
आज भी भन्नाई कुदरत पर-
'आग लागै रै ईं आंधी गै!'
अलसुबह ही
बेटी लगा रही है झाड़ू
और पत्नी मार रही है पोंछा
पहले जिसने पीट-पीट खाटों को झड़काया।
मैं झड़क चुकी खाट पर आराम से लेटा
इस इंतजार में कि
घर की धूल निकल जाए तो
घुस जाऊं नहानघर में
और अपने बदन की भी निकालूं...
बांच रहा हूं चंद्रकांत देवताले की कविताएं
बड़ा बेटा बांच रहा अखबार इत्मीनान से
और छोटा निकल गया है खेलने बाहर।