भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

असमंजस / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मेरे ओ,

आज मैं ने अपने हृदय से यह पूछा था

क्या मैं तुम्हें प्यार करती हूँ


प्रश्न ही विचित्र था

हृदय को जाने कैसा लगा, उस ने भी पूछा

भई, प्यार किसे कहते हैं


बातों में उलझने से तत्त्व कहाँ मिलता है

मैं ने भरोसा दिया

मुझ पर विश्वास करो

बात नहीं फूटेगी

बस अपनी कह डालो


मैं ने क्या देखा, आश्वासन बेकार रहा

हृदय कुछ नहीं बोला


मैं ने फिर समझाया

कह डालो

कहने से जी हलका होता है

मन भी खुल जाता है

हमदर्दी मिलती है

फिर भी वह मौन रहा

मौन रहा

मौन रहा

मेरे ओ

और तुम्हें क्या लिखूँ