भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हे नियति / उषा उपाध्याय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:16, 7 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उषा उपाध्याय |संग्रह= }} Category: गुजराती भाषा {{KKCatKavita}}…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हे नियति !
तूने विषकन्या की छूअन बन कर
चूम लिया कभी
दिल को मेरे,
कभी
धृतराष्ट्र के कठोर आलिंगन में
भर लिया
तूने मुझे ।

निर्वासन के दिनों में
तूने वरदान भी दिया
तो दमयंती के कर-कमलों का
और
प्यार के महकते लम्हों में
तू कौंध गई है
पुरुरवा की बिजली बनकर ।

पर हे नियती !
तेरी लाख-लाख कोशिशों कें बावजूद
मैं रही हूँ
अजेय अडिग ।

तेरे हर पदाघात से
मैं खिल उठी हूँ
अशोक के फूलों की तरह ;

और अगर कभी
मेरे मुँह से लफ़्ज़ भी निकले हैं
तो सिर्फ इतने ही कि
अय जिन्दगी !

तू मुझे मिली है
बहती नदी
और उमड़ते समुद्र की तरह
धुआँधार
बस धुआँधार ।