भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समय / नरेश अग्रवाल

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:51, 9 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश अग्रवाल |संग्रह=चित्रकार / नरेश अग्रवाल }} {{…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खुशबू बहुत याद आती है
हरियाली बहुत अधिक याद आती है
और जहां कुछ भी नहीं रोमांचक
वहां से भाग निकलने की इच्छा जल्दी से जल्दी
मैं अपने समय को इसी तरह से
कितने ही हिस्सों में बांट लेता हूं
और कोशिश करता हूं
आनंदित करने वाला समय
इसमें सबसे अधिक हो
बाकी समय बोझ की तरह है
चाहे वे आवागमन की परेशानियां हों
बिगड़ते हुए कामों का दुख
या नाराज लोगों के चेहरे
सभी से दूर हो जाना चाहता हूं।