भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोई झाँके / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:06, 5 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=इक्यावन बालगीत / रमेश तैलंग }}…)
कोई झाँके हमारे मन में ज़रा
तो ख़ज़ाने मिलें ।
खिलखिलाती हँसी,
मीठे गाने मिलें ।
हम भी चाहें कोई हमसे बात करे
धूप घरमें हमारे कुलाँचें भरे
चलो ज़्यादा नहीं
थोड़ी देर को ही
हमें शैतानियों के बहाने मिलें ।
इन किताबों से भी
थोड़ी फुरसत मिले,
भूले-भटके कभी
प्यारा-सा ख़त मिले
जिसे पढ़कर नई आस
हममें जगे,
ज़िन्दगी को हमारी भी माने मिलें ।