भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विरासत / अरविन्द श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:54, 14 जून 2012 का अवतरण
अर्सा गुज़र गया
ज़मींदोज़ हो गये ज़मींदार साहब
बहरहाल सब्ज़ी बेच रही है
साहब की एक माशूका
उसके हिस्से
स्मृतियों को छोड
कोई दूसरा दस्तावेज़ नहीं है
फिलवक़्त, साहबज़ादों की निग़ाहें
उनके दाँतों पर टिकी है
जिनके एक दाँत में
सोना मढ़ा है।