भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँखें / अरविन्द श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:37, 16 जून 2012 का अवतरण
मकबूल फ़िदा हुसैन को समर्पित
इकट्ठे हो रहे हैं सपने
धरती के सारे रंग-रोगन
तूलिका-कैनवास, फ़्रेम-अकृतियाँ
शिल्प-कला
बिंब और चित्र, चित्र के साथ
नई-नई भाषा
कई-कई नायक
नायिका-अभिसारिकाएँ सारे
कला दीर्घाओं मे
हुसैन के
इकट्ठे हो रहे हैं
धरती के अश्व सारे
गणपति-सरस्वती
मदर टेरेसा और बच्चे
अब्दुल और ताँगा
अमिताभ और शाहरूख
देह और ख़ौफ़
मुश्किल वक़्त और
बैचेन करती ख़बरें भी
हुसैन की चित्रकारी में
सौरमंडल-सा बड़ा है
हुसैन का आँगन
और कितनी छोटी है
हमारी आँखें !