भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जाता हूँ सोने / अज्ञेय
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:24, 6 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=बावरा अहेरी / अज्ञ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अकारण उदास भर सहमी उसाँस अपने सूने कोने
(कहाँ तेरी बाँह?) मैं जाता हूँ सोने।
फीके अकास के तारों की छाँह में बिना आस, बिना प्यास
अन्धा बिस्वास ले, कि तेरे पास आता हूँ मैं तेरा ही होने।
अपने घरौंदे के उदास सूने कोने
मैं जाता हूँ सोने।
दिल्ली, 4 अगस्त, 1952