भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पंचतत्व / कल्पना लालजी

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:08, 17 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना लालजी }} {{KKCatMauritiusRachna}} <poem> पंचतत...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पंचतत्व का तन यह मेरा
ज्यों माटी का ढेरl
दुनिया कहती इसको मेरा
पर मेरा न तेरा
हिंदुत्व ने सींचा इसको
संस्कारों ने संवारा
निष्काम कर्म किये जा प्राणी
यह दुनिया रैन बसेरा
माटी से तू जन्मा है
माटी में मिल जाना
लिखा भाग्य में जो है तेरे
उतना ही तुझको पाना
सांसों की डोरी से रिश्ता
यहीं तोड़ कर जाना
उस उपरवाले के आगे
चले न कोई बहाना