भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अजायब-घर / पूजानन्द नेमा

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:10, 11 दिसम्बर 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूजानन्द नेमा |संग्रह=चुप्पी की आ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मानव-अधिकार के संरक्षण के वास्ते
जिस दिन
राष्ट्र-संघ का पादक
महिला-मुक्ति के अग्रदूत को मिला
उस दिन
एक अहंमन्य ने
चौराहे पर
एक अबला को
खुले-आम लताड़ दिया ।

थाने में रपट लिखाने की बात पर
पशु-रक्षा-समिति का
अध्यक्षीय भाषण देने जाने की हड़बड़ी में दारोगा बोला –
"मुकदमा दायर नहीं हो सकता
क्योंकि खून नहीं बहा है ।
शायद कानून खून से जीता है
अथवा
ऐसा कानून अभी बना नहीं
जिस के पेट में भूसा न हो ।