भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वन्दना / प्रतिभा सक्सेना
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:10, 28 अप्रैल 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना }} {{KKCatKavita}} <poem> अंध तम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अंध तम का एक कण मै,
तुम अपरिमित ज्योतिशाली,
दीप के मैं धूम्र का कण,
तुम दिवा के अंशुमाली!
℘
मैं अकिंचन रेणुकण हूँ,
तुम अचल हिमचल निवासी!
मृत्युमय ये प्राण मेरे,
ओ प्रलय के भ्रू-विलासी!
℘
वन्दना निष्फल न जाये,
देव यह आशीष देना,
स्वर न हारे विश्व-तम से,
वे अनल के गीत देना!