भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह करेंट / रविकान्त
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:00, 28 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविकान्त }} {{KKCatKavita}} <poem> यह उस हाई-वोल्...' के साथ नया पन्ना बनाया)
यह उस हाई-वोल्टेज लाइफ की बात नहीं
जिस में ऐश-ओ-आराम की चकाचौंध है
वरन
यह उस हाई-वोल्टेज जिंदगी की तलाश है जिसे
वास्कोडिगामा ने अपनी मेहनत से गमकाया
और जिसे जीते हुए
न्यूटन और अरस्तू ने
दुनिया भर में अपने उन्नत विचारों की फसलें उगाईं
इसे ही पा कर
गालिब ने मदभरी चिनगारियों को बिखेरा
और इसी
बढ़ी हुई धारा के झटकों को जज्ब करते हुए
क्रांतिकारियों ने
अपनी रणनीति को जिया
यह अजब वस्तु! इसे सँभालना पड़ता है अलग से
2
देखो, देखो इसे
मँज-पुँछ कर खड़ा यह दमकता हुआ दृश्य!
जिंदगी की झकझोर रोशनी में
कैसे चम्म्-चम्म् उभर रही हैं चीजें!
बस कुछ ही पल को रहेगा
हाई-वोल्टेज जिंदगी का यह करेंट