भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बंगाल / भास्कर चौधुरी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:04, 27 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=भास्कर चौधुरी }} {{KKCatKavita}} <poem> इन दिनों बंगा...' के साथ नया पन्ना बनाया)
इन दिनों
बंगाल के आकाश में
धुँआ ही धुँआ है
शहर की नालियाँ और
गाँवों की नदियाँ
पालिथीन के कचड़ों से अंटे पड़े हैं
पर अब भी
बारिश के मौसम में न पानी कम पड़ा है
न खेतों की मिट्टी का काला रंग मध्यम पड़ा है...