भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
महानगर में / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:07, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
क्या बतलाएँ
सबको सूरज मिला अधूरा
महानगर में
अपनी-अपनी खोह सभी की
उसमें बैठे
लोग आरती करते खुद की
रहते ऐंठे
आधे हैं सब
कोई भी संबंध न पूरा
महानगर में
सबको जल्दी
कौन चले अब पाँव-पियादे
चिंताएँ-विपदाएँ
सब कंधों पर लादे
ताली बजा रहा
राजा का नया जमूरा
महानगर में
अपनी आँखों पर
पट्टी सब बाँधे रहते
कोई भी घर के बँटने का
हाल न कहते
आम कट चुके
खूब फले हैं आक-धतूरा
महानगर में