भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमको चिंता / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:43, 23 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=र...' के साथ नया पन्ना बनाया)
घना कुहासा
पगडंडी पर राख झर रही
हमको चिंता
पता नहीं कब
सूरज फिर से गीत लिखेगा
नई सुबह का
किया अँधेरा, सुनो, इकट्ठा
शाहों ने है
जगह-जगह का
सोनचिरइया आह भर रही
हमको चिंता
लाखों जतन किये
आँगन में धुआँ भरा था
नहीं छंटा वह
याद आ रहा हमें
सूर्यकुल का है किस्सा
साधो, रह-रह
जोत दिये की भी
चिताओं का ज़िक्र कर रही
हमको चिंता
बात पुराने संवत्सर की
सोच रहा दिन
नये साल का
आँधी-पानी से रितु जूझी
अब भी मौसम है
अकाल का
ड्योढ़ी पर
पतझरी हवा है पाँव धर रही
हमको चिंता