भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी / कुँअर रवीन्द्र
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:13, 3 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुँअर रवीन्द्र |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)
चट्टानों के बीच से बूँदों का टपकना
साबित करता है
कभी तो बर्फ़ पिघली होगी
रेत में निशान
अब भी बाक़ी हैं
कभी तो इस नदी में
पानी बहा होगा
इन दरख़्तों में
कभी कोंपलें भी फूटती थीं
जो अब ठूँठ का बस
पर्यायवाची रह गया है
परिन्दे भी ठूँठों पर
घरौंदे नहीं बनाते
ठूँठों के शिखर पर
सिर्फ चील या बाज़ ही बसा करते हैं .....