भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ अशआर / फ़रीद क़मर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:36, 3 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़रीद क़मर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पन्ना बनाया)
अँधेरी रात में तारे चमक जायें तो अच्छा हो,
बहारों में गुलाब अब के महक जायें तो अच्छा हो.
बलंदी की हवस में आशियाँ जो भूल बैठे हैं,
परिंदे अब वो उड़ते उड़ते थक जायें तो अच्छा हो.
मेरी खुशियों से तेरी ज़िन्दगी गुलज़ार हो जाये,
तेरे ग़म से मेरी आँखें छलक जायें तो अच्छा हो.