भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आत्मबोध / कन्हैयालाल नंदन

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:41, 21 जुलाई 2006 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लेखक: कन्हैयालाल नंदन

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*

यह सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ!

आसमान टूटा,
उस पर टंके हुये
ख्वाबों के सलमे-सितारे
बिखरे.
देखते-देखते दूब के दलों का रंग
पीला पड़ गया
फूलों का गुच्छा सूख कर खरखराया.

और ,यह सब कुछ मैं ही था
यह मैं
बहुत देर बाद जान पाया.