भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निःस्वार्थ सेवा / मुकुटधर पांडेय
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:27, 16 जून 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकुटधर पांडेय |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
खींच रहा था हल आतप में बूढ़ा एक बैल सत्रास
उसे देखकर विकल बहुत ही पूछा मैंने जाकर पास
"बूढ़े बैल, खेत में नाहक क्यों दिन भर तुम मरते हो?
क्यों न चरागाहों में चलकर, मौज मजे से करते हो?
सुनकर मेरी बात बैल ने कहा दुःख से भरकर आह-
"इस अनाथ असहाय कृषक का होगा फिर कैसे निर्वाह?
-सरस्वती, दिसम्बर, 1918