भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बोनसाई प्रक्रिया / निदा नवाज़
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:55, 12 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=बर्फ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इस डर से कि बच्चे
कहीं परिंदे बन उड न जाएं
हमारे क़द से भी बुलंद न होजाएं
बाग़ी न होजाएं
और हमारे साथ ही जीवन भर
बंधे रहें
हम उनकी तराश-खराश
कुछ इस प्रकार से करते हैं
कि वे हमारी सोच के गमलों से
जीवन भर बाहर न झाँक सकें
कितनी दर्दनाक है
टहनियों और जड़ों को तराशने की
यह बोन्साई प्रक्रिया.